कोरोना देश में

 देश में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 800 से ज्यादा मामले आए। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 871 मरीज मिले। अकेले महाराष्ट्र में 210 नए केस मिले। इससे एक दिन पहले देश में 813 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या में 27 दिन में 100 गुना से ज्यादा हो गई है। राज्य में 14 मार्च को कोरोना के 14 मरीज थे, जो 10 अप्रैल को 1 हजार 574 हो गए। यहां इस बीमारी से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है।