हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 164 पहुंच गई है। शुक्रवार को डीसी अमित खत्री ने आदेश दिए कि सभी व्यक्ति गली, अस्पताल, कार्यालय, मार्केट आदि स्थानों पर मास्क पहनेंगे। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं हरियाणा में शुक्रवार को
तीन नए मरीज आए हैं। 1 मरीज पंचकूला में, 1 हिसार में और 1 मरीज सोनीपत में मिला है।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हिसार के 63 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं सोनीपत में कोरोना से मरने वाले सब इंस्पेक्टर का बेटा भी संक्रमित मिला है। उसकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इसके अलावा एक मरीज पंचकूला में मिला है, जो जमाती है। इसके बाद अब पंचकूला में कुल 5 मरीज हो गए हैं। वहीं यमुनानगर में गुरुवार को पकड़े गए छह जमातियों पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था लेकिन धाराएं शुक्रवार को लगाई है। सभी पर धारा-188, 269, 270 लगाई गई है। वहीं उन्हें अभी क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।