कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने के पहले मंगलवार को बेंगलुरू में अचानक मीडिया के सामने आकर कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाए। पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार अब डायलिसिस पर चल रही है। इमरती देवी बोलीं कि अकेले छिंदवाड़ा में 13 हजार करोड़ के काम करा लिए गए। हमारी विधानसभा में एक रुपया खर्च नहीं हुआ। तबादला उद्योग बना दिया गया। हालांकि, विधायकों ने भाजपा ज्वाइन करने पर इनकार कर दिया है। बेंगलुरू के रमाडा रिजॉर्ट में कांग्रेस के बागी विधायकों को ठहराया गया है। ये सिंधिया गुट के हैं।
कांग्रेस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई